नैनीताल/चोरगलिया।हिंदी न्यूज़ बारिश की एक रात, तेज बहाव और पलटती एक स्कॉर्पियो – जिंदगी और मौत के बीच की इस जंग में नैनीताल पुलिस ने वो कर दिखाया जो किसी देवदूत से कम नहीं था। शनिवार देर रात चोरगलिया क्षेत्र के शेरनाला नाले में स्कॉर्पियो वाहन के बहने की घटना में फंसे 10 यात्रियों की जान पुलिस ने सूझबूझ और साहस से बचा ली।
बताते चलें कि दिनांक 20 जुलाई 2025 की रात लगभग 12:30 बजे, स्कॉर्पियो (UK18 F 2000) में सवार 10 लोग जागेश्वर धाम (अल्मोड़ा) से दर्शन कर लौट रहे थे। जब गाड़ी चोरगलिया क्षेत्र के शेरनाला नाले पर पहुंची, उस समय हल्का पानी बह रहा था। लेकिन अचानक जल स्तर बढ़ा और तेज बहाव में स्कॉर्पियो बहकर पलट गई।
नैनीताल पुलिस ने दिखाई जांबाजी, पानी के तूफान में फंसी 10 ज़िंदगियां रेस्क्यू कर बचाईं।
हादसे की खबर मिलते ही थानाध्यक्ष चोरगलिया राजेश जोशी के नेतृत्व में एक रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंची। गहन अंधेरे और मूसलाधार पानी के बीच पुलिसकर्मियों ने जान जोखिम में डालकर 10 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
रेस्क्यू टीम मे थानाध्यक्ष चोरगलिया राजेश जोशी,हेड कांस्टेबल जगदीश सिंह,कांस्टेबल अकुंश चन्याल,कांस्टेबल मोहम्मद नाजिर,चालक दिनेश लाल,होमगार्ड दिनेश सिंह शामिल रहे।
रेस्क्यू किए गए सभी यात्रियो के नाम अमन कश्यप,राहुल कश्यप चालक,टीटू दिवाकर, मनीष लोधी,रमेश चन्द्र,चन्द्र सैन,अंकित कटियार,करन,लोधी,रोहित,कश्यप,अभिमन्यु। जनपद पीलीभीत, उत्तर प्रदेश के निवासी बताये जा रहें हैं।
घबराए हुए यात्रियों ने पुलिस टीम को देखकर राहत की सांस ली और भावुक होकर कहा –“थैंक यू फॉर लाइफ… आप सच्चे रियल हीरो हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने पूरी पुलिस टीम की तत्परता, साहस और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना करते हुए कहा,”यह सिर्फ ड्यूटी नहीं, सेवा और समर्पण का जीता-जागता उदाहरण है। नैनीताल पुलिस हमेशा जनता के साथ है।” बरसात का मौसम है सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।नदी-नालों से दूरी बनाए रखें।बहाव वाले क्षेत्रों में न घुसें।देर रात यात्रा से बचें।आपात स्थिति में 112 पर कॉल करें आपकी सावधानी, आपकी सुरक्षा है।