मालधन बंद को सफल बनाने के लिए महिलाओं ने निकाला जुलूस, 18 अगस्त को पूर्ण बंद का आह्वान

मालधन।हिंदी न्यूज़ नशा नहीं, इलाज दो अभियान को आगे बढ़ाते हुए महिला एकता मंच ने मालधन क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। आगामी 18 अगस्त, सोमवार को मालधन बंद को सफल बनाने के लिए मंच से जुड़ी महिलाओं ने मालधन नं. 1 और 2 में जुलूस निकालकर लोगों से बंद में सहयोग की अपील की।

महिला एकता मंच की प्रमुख मांगों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालधन से फीजिशियन डॉ. प्रशांत कौशिक और प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्चना कौशिक के ट्रांसफर को रद्द करना, अस्पताल में मानकों के अनुरूप पर्याप्त चिकित्सकों की नियुक्ति करना तथा एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, रेडियोलॉजिस्ट, प्रसव, निश्चेतक, इमरजेंसी जैसी मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराना शामिल है।

सभा को संबोधित करते हुए भगवती आर्य ने कहा कि मालधन की जनता को डॉक्टर और इलाज चाहिए, लेकिन भाजपा सरकार इलाज की जगह नशा परोस रही है। उन्होंने बताया कि 18 अगस्त को मालधन बाजार, शिक्षण संस्थान और बैंक पूरी तरह बंद रहेंगे। इसके साथ ही सुबह 10 बजे मालधन नं. 1 पुलिस चौकी के पास से जुलूस भी निकाला जाएगा।

विनीता टम्टा ने कहा कि मालधन में वैध और अवैध शराब का कारोबार समाज को बर्बाद कर रहा है। आबकारी आयुक्त ने 14 मई को उत्तराखंड में नवसृजित सभी शराब की दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया था, लेकिन इसके बावजूद गोपाल नगर नं. 6 में 24 घंटे शराब बेची जा रही है और नाबालिग बच्चों को भी शराब उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि मालधन क्षेत्र में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है और पुलिस प्रशासन अवैध व कच्ची शराब को रोकने में नाकाम साबित हो रहा है।

पुष्पा ने कहा कि मालधन की जनता को जाति, धर्म और दलगत भावना से ऊपर उठकर बंद को सफल बनाना चाहिए। उन्होंने लोगों से एकजुट होकर इस आंदोलन में शामिल होने की अपील की।

जनसंपर्क अभियान में ग्राम प्रधान, भगवती आर्य, विनीता टम्टा, देवी आर्य, ममता, धोनी, रेखा, सरला, सरिता, लक्ष्मी, पुष्पा, सरस्वती जोशी, इंद्रजीत, समाजवादी लोक मंच के मुनीष कुमार, गिरीश चंद्र, कौशल्या सहित अनेक लोग शामिल रहे।

और जिनकी मुख्य मांगें डॉक्टरों के ट्रांसफर रद्द हों,अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति,एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, रेडियोलॉजिस्ट, प्रसव, निश्चेतक व इमरजेंसी सुविधाएं उपलब्ध हों,अवैध शराब का कारोबार बंद हो और कानून व्यवस्था बहाल हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button