जमीयत उलेमा-ए-हिन्द को बड़ी कामयाबी , बनभूलपुरा मामले में अब तक 78 लोगों को मिली ज़मानत

“आगे भी जारी रहेगी कानूनी लड़ाई , जमीयत”

“नैनीताल हाईकोर्ट का बड़ा फैसला , मोहम्मद तस्लीम को ज़मानत”

हल्द्वानी।हिंदी न्यूज़ जमीअत उलेमा-ए-हिन्द (मौलाना अरशद मदनी साहब) की कानूनी पैरवी को बड़ी सफलता मिली है। नैनीताल हाईकोर्ट की डबल बेंच ने 8 फरवरी 2024 बनभूलपुरा मामले में मोहम्मद तस्लीम पुत्र मोहम्मद हनीफ की ज़मानत मंजूर की थी। बुधवार को वे जेल से रिहा होकर अपने घर पहुंचे।

जमीयत के शहर हल्द्वानी अध्यक्ष मौलाना आसिम साहब ने बताया कि संगठन की पैरवी से पहले इस मामले में 77 लोगों को डिफॉल्ट बेल मिल चुकी थी और अब मेरिट के आधार पर तस्लीम को ज़मानत मिली है।

मौलाना आसिम साहब ने कहा“अल्लाह के करम और आप सबकी दुआओं से अब तक कुल 78 लोगों को ज़मानत मिल चुकी है। इस मौके पर मैं अपने लीगल पैनल के तमाम वकील हज़रात का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ। आगे भी इस मामले में कानूनी कार्यवाही जारी रहेगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button