नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध ड्रग्स और सट्टा तस्कर गिरफ्तार

नैनीताल:हिंदी न्यूज़ ,ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार जनपद में अवैध नशे और सट्टा गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई जारी है।

“एसओजी/हल्द्वानी ने 944 ग्राम चरस के साथ तस्कर किया गिरफ्तार”

 एसओजी हल्द्वानी ने पंचायत घर के पास चेकिंग के दौरान वाहन संख्या UA 04 B 1500 से रविंद्र आर्य उर्फ रवि (पुत्र प्रीतम, प्रेमपुर लोसज्ञानी, हल्द्वानी) को 944 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया। बरामदगी की कीमत लगभग ₹1,88,000 बताई गई है। अभियुक्त के खिलाफ NDPS अधिनियम के तहत कोतवाली हल्द्वानी में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस टीम मे निरीक्षक हरपाल सिंह (प्रभारी एसओजी), उप-निरीक्षक फिरोज, उप-निरीक्षक मनोज कुमार, कांस्टेबल अरुण राठौर, कांस्टेबल संतोष बिष्ट, कांस्टेबल भूपेंद्र ज्येष्ठा, कांस्टेबल नीरज शामिल रहे।

“बेतालघाट में 4.880 किलो अवैध गांजा बरामद”

बेतालघाट-भुजान मार्ग पर रातौड़ा पुल के पास चेकिंग के दौरान दीपक उर्फ दीपक दिवाकर (19 वर्ष, पंजाबी कॉलोनी, गुल्लर घट्टी, रामनगर) को 4.880 किलो अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल पल्सर N-160 (UK19 B 3583) भी सीज की गई।
अभियुक्त के खिलाफ थाना बेतालघाट में FIR कर NDPS Act के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस टीम मे उप निरीक्षक हरि राम, कांस्टेबल दीपक सिंह रावत, कांस्टेबल दीपक सिंह सामंत शामिल रहे।

“नैनीताल पुलिस ने जुआ-सट्टे पर भी शिकंजा कसा”

नैनीताल पुलिस ने सट्टा और जुआ रोकथाम अभियान के तहत असगर अली (52 वर्ष, बुध बाजार, बनभूलपुरा) को सट्टा पर्ची, पेन, गत्ता एवं नगदी ₹2230 के साथ गिरफ्तार किया।अभियुक्त के खिलाफ थाना बनभूलपुरा में  जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

गिरफ्तारी करने वाली टीम मे कांस्टेबल सुनील कुमार, कांस्टेबल मेहबूब अली, कांस्टेबल दिलशाद अहमद शामिल रहे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा, अभियान लगातार जारी रहेगा और जनपद को नशा और सट्टा मुक्त बनाने के लिए कठोर कार्रवाई जारी रखी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button