नैनीताल ,हिंदी न्यूज़ हल्द्वानी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के आदेशा नुसार जनपद में अवैध सट्टा एवं जुए के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक बनभूलपुरा सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए सददाम पुत्र अनवर अली, निवासी ख्वाजा कॉलोनी इन्द्रानगर, थाना बनभूलपुरा, जनपद नैनीताल, उम्र 32 वर्ष को सट्टे की खाई-बाड़ी करते हुए गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सट्टा पर्ची, पैन गत्ता तथा 1510 रुपये नकद बरामद किए। आरोपी के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में एफआईआर कर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
♦लालकुआं पुलिस ने 109 पाउच कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
“ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के अंतर्गत जनपद नैनीताल पुलिस नशे के कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में एसपी सिटी हल्द्वानी श्री प्रकाश चंद्र एवं क्षेत्राधिकारी लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में थाना लालकुआं पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 2 सितंबर 2025 को गश्त के दौरान आईटीबीपी के सामने झाड़ियों के पास से अभियुक्त प्रदीप मिरधा उर्फ एंथोनी पुत्र प्रफुल्ल मिरधा, निवासी विकास राजीव नगर, बंगाली कॉलोनी, लालकुआं को 109 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार किया।
अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस में टीम कांस्टेबल तरुण मेहता, कांस्टेबल आनंदपुरी,कानि. संदीप राय,कानि. महबूब आलम, कानि. सुनील कुमार शामिल रहे।
पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी क्षेत्र में अवैध सट्टा, जुआ या नशे का कारोबार हो रहा है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस द्वारा ऐसे अपराधों के खिलाफ कठोर कार्यवाही जारी रहेगी।