हल्द्वानी,हिंदी न्यूज़,आज बुधवार को हल्द्वानी के मदरसा इहया उलूम, लाईनं नंबर 1 स्थित जमीयत उलमा-ए-शहर के कार्यालय में संगठन की कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आपसी विचार-विमर्श और सर्वसम्मति से निम्नलिखित महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

जिसमें मौलाना मोहम्मद लुकमान साहब (इमाम व खतीब, मस्जिद अमीर हमजा) को सर्वसम्मति से शहर सेक्रेटरी नियुक्त किया गया। व हाफिज मोहम्मद कासिम साहब (इमाम, मस्जिद अन्सारान) को उप-सेक्रेटरी के पद के लिए चुना गया। कारी मोहम्मद जलीस साहब (इमाम व खतीब, मस्जिद फातिमा) को उप-कोषाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया।
और जमीयत के प्रशासनिक कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए प्रबंधन समिति में नए सदस्यों को शामिल किया गया। सामाजिक जागरूकता और सुधार के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। जमीयत की धार्मिक और सामाजिक गतिविधियों को व्यवस्थित और सक्रिय करने के लिए एक स्पष्ट कार्ययोजना तैयार की गई।
इस बैठक में मौलाना मोहम्मद मुकीम साहब, मौलाना कासिम साहब, मौलाना आसिम साहब, मौलाना फुरकान साहब, मुफ्ती निजामुद्दीन साहब, मुफ्ती यूनुस साहब, हाफिज कासिम साहब, डॉ. मोहम्मद अदनान साहब, अब्दुल हसीब साहब और अन्य सम्मानित सदस्यों ने भाग लिया।
बैठक सौहार्दपूर्ण और रचनात्मक माहौल में संपन्न हुई। इस दौरान जमीयत के भविष्य के लक्ष्यों के लिए एक व्यापक रोडमैप तैयार किया गया।

