उत्तरकाशी में अतिवृष्टि से मचा हड़कंप, प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य तेज किए

♦”देवलसारी क्षेत्र में बादल फटने से मलबा और जलभराव, नौगांव–विकासनगर मार्ग बाधित, किसी जनहानि की सूचना नहीं”

उत्तरकाशी, हिंदी न्यूज़,जनपद उत्तरकाशी के नौगांव क्षेत्र में आज शाम करीब साढ़े पाँच बजे अतिवृष्टि और बादल फटने से भारी नुकसान की सूचना प्राप्त होते ही जिला प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए राहत एवं बचाव कार्यों को युद्धस्तर पर संचालित कर दिया है। जिलाधिकारी ने तुरंत प्रभावित क्षेत्र के लिए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस, फायर ब्रिगेड और राजस्व विभाग की टीमों को रवाना कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सभी संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाने में किसी प्रकार की देरी न हो तथा हर संभव मदद तत्काल उपलब्ध कराई जाए।

नौगांव क्षेत्रांतर्गत देवलसारी मुलाणा खड्ड में जलस्तर बढ़ने और मलबा आने से कई घरों में पानी और मलबा घुस गया। नौगांव बाजार में भी मलबा भरने की सूचना है। बरसाती नाले के उफान पर आने से आसपास के घरों पर खतरा मंडराने लगा। प्रशासन ने मौके पर पहुँचकर नाले के पास रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाना शुरू कर दिया। अब तक किसी जनहानि या पशु हानि की सूचना नहीं है, जो राहत की बात है।

मलबा आने से नौगांव–विकासनगर मार्ग बाधित हो गया है। मार्ग को सुचारू करने के लिए मशीनरी कार्यरत है और प्रशासन ने प्राथमिकता के आधार पर यातायात व्यवस्था बहाल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों ने राहत एवं बचाव कार्य में कोई समय नहीं गंवाया। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों ने तुरंत स्थल पर पहुँचकर प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा। साथ ही, यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी प्रकार की दिक्कत न हो और आवश्यक राहत सामग्री समय पर उपलब्ध कराई जाए।

उत्तराखंड डीआईपीआर के अनुसार जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि हर प्रभावित व्यक्ति को तुरंत मदद मिलनी चाहिए और राहत कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। उन्होंने कहा कि प्रशासन हर स्थिति पर पैनी नजर रखे हुए है और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त संसाधनों की मदद ली जाएगी।

जिलाधिकारी ने सभी प्रभावित लोगों के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि सभी सुरक्षित रहें और राहत कार्यों में सहयोग करें। प्रशासन और स्थानीय लोगों के प्रयासों से जल्द स्थिति सामान्य होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button