नैनीताल पुलिस की कार्रवाई: मुखानी में अवैध शराब के साथ गिरफ्तार, भीमताल में चोरी का खुलासा कर माल बरामद

हल्द्वानी/भीमताल,हिंदी न्यूज़ ,जनपद नैनीताल में नशे और अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में बड़ी सफलता हासिल की है। मुखानी और भीमताल पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए अवैध गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार कर कानून का संदेश दिया है।

 “मुखानी में अवैध शराब बरामद, आरोपी गिरफ्तार”

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखानी पुलिस ने अवैध शराब तस्करी पर प्रभावी कार्रवाई की। थानाध्यक्ष मुखानी श्री दिनेश जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पंचशील कॉलोनी से करीब डेढ़ सौ मीटर खुशालपुर की ओर छापा मारकर अभियुक्त राजकुमार पुत्र स्वर्गीय रामकुमार निवासी कुशालपुर लामाचौड़ थाना मुखानी, उम्र 42 वर्ष को 47 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। 

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में उप निरीक्षक  सूरज कुमार, हैंड कांस्टेबल हरीश मर्तोलिया और कांस्टेबल पूरन शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई से नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।

“भीमताल में चोरी का त्वरित खुलासा, माल बरामद”

 इसी क्रम में जिले में चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए एसएसपी नैनीताल द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए भीमताल पुलिस ने चोरी की घटना का तत्काल खुलासा कर दिया। डॉ0 जगदीश चन्द्र, एसपी क्राइम ट्रैफिक नैनीताल के मार्गदर्शन तथा श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल, पुलिस उपाधीक्षक भवाली के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष  संजीत कुमार राठोड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने   मामले की गहन जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज का अध्ययन किया।

 इस आधार पर जीवन भकरी पुत्र तुला बहादुर भकरी निवासी मेल्छाम, नेपाल (वर्तमान में जून स्टेट, भीमताल) तथा हितेश परगई पुत्र स्व. ललित मोहन परगई निवासी बाईपास रोड, भीमताल को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों अभियुक्तों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।

 बरामदगी में शामिल टीम में थानाध्यक्ष संजीत कुमार राठोड़, उप निरीक्षक महेन्द्र राज सिंह, अ0उ0नि0 त्रिभुवन सिंह, कानि0 ललित आगरी, कानि0 जीवन कुमार और कानि0 जगजीत सिंह शामिल रहे।

पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे नशे और अपराध के खिलाफ चल रहे अभियान में सहयोग करें। साथ ही संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत नजदीकी थाने में दें ताकि क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाया जा सके। एसएसपी नैनीताल ने कहा कि जिले में चोरी, नशा तस्करी जैसी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह सक्रिय है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button