उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल पावरलिफ्टिंग मे भारत का करेंगे प्रतिनिधित्व।

♦मतलुब अहमद

हल्द्वानी :उत्तराखंड पुलिस के अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता उपनिरीक्षक मुकेश पाल को SSP नैनीताल ने कोलंबिया मे आयोजित होने वाले वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए शुभकामनाएं देने के लिये आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

बताते चले कि 17 नवंबर 2024 से कोलंबिया (अमेरिका) में 11वें लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक  मुकेश पाल पावरलिफ्टिंग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। नैनीताल SSP श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने हल्द्वानी मीटिंग हॉल में नैनीताल पुलिस परिवार की ओर से उन्हें शुभकामनाएं दीं।

उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक  मुकेश पाल भारत से पावरलिफ्टिंग में चयनित होने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं, जो देश का मान बढ़ाने के लिए वहां पहुंचेंगे। SSP नैनीताल ने उनसे गोल्ड मेडल की उम्मीद जताई और शानदार प्रदर्शन की कामना की।

 मुकेश पाल ने इससे पहले 2023 में कनाडा वर्ल्ड पुलिस गेम्स में भारत के लिए दो रजत पदक जीते और बेंगलुरु ओपन नेशनल चैंपियनशिप 2023 में उत्तराखंड पुलिस के लिए रजत पदक प्राप्त कर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की। 2024 में चोट और ऑपरेशन के कारण खेल से दूर रहने के बावजूद, वे एक बार फिर शानदार फॉर्म में लौटे हैं और तिरंगा फहराने के लिए तैयार हैं। उन्होंने पूर्व में भी कॉमनवेल्थ, रूस, उज़्बेकिस्तान, इंग्लैंड, अमेरिका सहित कई देशों में पदक जीते हैं।

 समारोह में प्रकाश चंद्र, एसपी सिटी हल्द्वानी; श्री नितिन लोहनी, सीओ हल्द्वानी श्रीमती विभा दीक्षित, सीओ सीबीसीआईडी हल्द्वानी; व्यापार मंडल के प्रतिनिधि और नैनीताल पुलिस परिवार के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button