♦मतलुब अहमद
हल्द्वानी : मौलाना अरशद मदनी के निर्देश पर 22 लोगों की डिफॉल्ट जमानत की अर्जी हाई कोर्ट में दाखिल कर दी गई है। इस मामले की अगली सुनवाई 7 जनवरी 2025 को होगी।
इस बीच, जमीयत उलेमा नैनीताल के सदर मौलाना मोहम्मद मुकीम कासमी ने कहा कि कुछ अन्य लोगों की तारीखें भी हाई कोर्ट में लंबित हैं, जिनकी सुनवाई दिसंबर में होनी है। उन्होंने मांग की है कि इन मामलों की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए ताकि लोगों को जल्द से जल्द राहत मिल सके।
मौलाना कासमी ने बताया कि जेल में बंद इन लोगों को काफी समय हो चुका है, और उनका परिवार व अंजीज बेसब्री से उनकी रिहाई का इंतजार कर रहे हैं। जमीयत उलेमा लगातार कानूनी मदद उपलब्ध कराने और इन मामलों को प्राथमिकता के आधार पर हल कराने के लिए प्रयासरत है।
इस पहल को समाज के लोगों ने सराहा है और उम्मीद जताई है कि मौलाना मदनी और जमीयत उलेमा की कोशिशें जल्द ही रंग लाएंगी।