रिपोर्ट,मतलुब अहमद
नई दिल्ली,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को उनके आवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने डॉ. सिंह के भारत के विकास और प्रगति में दिए गए योगदान को याद किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “भारत, देश के प्रति डॉ. मनमोहन सिंह के योगदान का हमेशा स्मरण करेगा।”
डॉ. मनमोहन सिंह, जो भारत के 13वें प्रधानमंत्री थे, ने देश की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने में अहम भूमिका निभाई। प्रधानमंत्री के इस भावपूर्ण कदम ने डॉ. सिंह के योगदान को सम्मानित करने का संदेश दिया है।
इस मौके पर देशभर के नेताओं और नागरिकों ने भी डॉ. मनमोहन सिंह के योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।