रिपोर्ट, मतलुब अहमद
नैनीताल ,जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार नशामुक्ति अभियान के तहत पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए 05 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इन तस्करों के पास से अवैध शराब, चरस और स्मैक बरामद की गई। पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चंद्र और क्षेत्राधिकारियों दीपशिखा अग्रवाल व नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
लालकुआं कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्त राजू (27 वर्ष) पुत्र ताराचंद्र को हल्दुचौड़ स्थित जयपुरखीमा ट्यूबवेल के पास से 52 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया।गिरफ्तारी टीम मे उप निरीक्षक प्रेम बल्लभ जोशी,कांस्टेबल मनीष कुमार,कांस्टेबल गुरमेज सिंह शामिल रहे।
वहीं दूसरे मामले में अभियुक्त शेर सिंह (50 वर्ष) पुत्र गोपाल सिंह को गोला नदी के किनारे 109 पाउच कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया।गिरफ्तारी टीम मे उप निरीक्षक दया किशन सती,कांस्टेबलअशोक कंबोज ,कांस्टेबल दयालनाथ,कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह शामिल रहे।
लालकुआं क्षेत्र से पुलिस ने सुभाष नगर बैरियर से अभियुक्त राजेश सरकार उर्फ बिट्टू (32 वर्ष) को 112 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया।गिरफ्तारी टीम मे उप निरीक्षक अंजू यादव,कांस्टेबल दिलीप कुमार कांस्टेबलआनंद पुरीकांस्टेबल जितेंद्र बिष्ट शामिल रहे।
और वहीं कालाढूंगी थाना पुलिस ने मोटेश्वर महादेव मंदिर के पास से जितेंद्र कश्यप उर्फ जित्तू (29 वर्ष) को 10.38 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।गिरफ्तारी टीम उप निरीक्षक नीशू गौतम कांस्टेबल किशन नाथ,कांस्टेबल मिथुन कुमार कांस्टेबल मनोज द्विवेदी चालक रणजीत राणा शामिल रहे।
मुखानी थाना पुलिस ने निहारिका बैंक्वेट हॉल के पास से मोहित कश्यप (29 वर्ष) पुत्र वीरपाल को 7.82 ग्राम स्मैक, ₹11,300 नकद व एक मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया।गिरफ्तारी टीम मे उप निरीक्षक मनोज सिंह,हेड कांस्टेबल उमेश जोशी,कांस्टेबल पूरन सिंह कांस्टेबल परविंदर सिंह,कांस्टेबल बलवंत सिंह शामिल रहे
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि जनपद को नशामुक्त बनाने के लिए पुलिस की टीमें प्रतिबद्ध हैं। नशा तस्करों के खिलाफ यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।