रिपोर्ट, मतलुब अहमद
नैनीताल। जनपद नैनीताल में अवैध नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। जिले में तीन अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।
“काठगोदाम पुलिस ने बरामद की 6.5 पेटी अवैध शराब।
काठगोदाम थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गौलापार खेड़ा क्षेत्र में छापेमारी करते हुए 6.5 पेटी अवैध शराब बरामद की। कुल 297 पव्वों में 231 पव्वे देशी शराब और 66 पव्वे अंग्रेजी शराब शामिल हैं।
गिरफ्तार आरोपी मनीष आर्य पुत्र गंगा राम आर्य, निवासी रामलाल कॉलोनी, बागजाला, गौलापार के पास से 6.5 पेटी अवैध शराब बरामद किया गया।
“मुक्तेश्वर पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब,”
धारी चौकी क्षेत्र में थानाध्यक्ष कमित जोशी के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान एक 800 मारुति कार से 1 पेटी शराब बरामद की गई।
और गिरफ्तार आरोपी से दीपचंद पुत्र नवीन चंद्र, निवासी ग्राम अघरिया, तहसील धारी के पास से 12 बोतल गुलाब माल्टा देशी मसालेदार शराब और 5 बोतल मेक डबल नंबर 1 अंग्रेजी शराब पुलिस ने बरामद किया।
” हल्द्वानी में 27 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार ,
एसओजी और हल्द्वानी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चौकी भोटिया पड़ाव क्षेत्र में एक तस्कर को 27 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। कुल 276 बोतल और 68 अध्धे बरामद किए गए।
गिरफ्तार आरोपी पंकज जोशी पुत्र हरीश चंद्र जोशी, निवासी कृष्णापुर, वार्ड नं. 13, तल्लीताल।उसके पास से 27 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गयीं।
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने चेतावनी देते हुए कहा कि अवैध शराब और नशे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि हल्द्वानी मामले में FL-2 लाइसेंसधारियों की भूमिका की भी जांच की जाएगी।
पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ जिले में पुलिस की मजबूत पकड़ को दर्शाती है और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के प्रति प्रतिबद्धता को मजबूत करती है।