♦रिपोर्ट, मतलुब अहमद
नैनीताल पुलिस ने “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” के तहत नशे के कारोबार पर एक बड़ा प्रहार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रहलाद नारायण मीणा के सख्त निर्देश पर जिले में नशा तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। हाल ही में हुई दो बड़ी कार्रवाइयों में पुलिस ने सात किलोग्राम से अधिक चरस बरामद कर पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पहला मामले मे खनस्यूं थाना क्षेत्र में ANTF (Anti Narcotics Task Force) कुमाऊं रेंज और खनस्यूं पुलिस ने मिलकर बड़ी सफलता हासिल की,खनस्यूं पुलिस टीम ने ग्राम सियाली से ग्राम चमोली को जोड़ने वाले कच्चे रास्ते पर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध स्कूटी (नंबर UK04 AL 7260) को रोका। स्कूटी पर सवार दो व्यक्तियों महेन्द्र चिलवाल 34 वर्ष निवासी ग्राम चमोली, थाना खनस्यूं,बच्ची सिंह चिलवाल 40 वर्ष निवासी ग्राम चमोली, थाना खनस्यूं की तलाशी लेने पर उनके पास से 5.457 किलोग्राम चरस बरामद हुई ,पुलिस ने थाना खनस्यूं में धारा NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
वहीं दुसरे मामले मे SOG (Special Operations Group) और चोरगलिया थाना पुलिस ने एक अन्य बड़ी सफलता प्राप्त की ,चोरगलिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध कार (नंबर UK04AF9084) को रोका। कार में सवार तीन व्यक्तियों वीरेंद्र सिंह बिष्ट 45 वर्ष निवासी कटघरिया, चंदफार्म,सूरज प्रकाश 45वर्ष, निवासी वार्ड नं 27, निकट बॉबी पान वाली गली, वनभूलपुरा। मोहम्मद सारिक अंसारी 22 वर्ष निवासी बॉबी पान वाली गली, वार्ड नं 27, वनभूलपुरा जिनकी तलाशी लेने पर 1.577 किलोग्राम चरस बरामद हुई। तीनों आरोपियों पर थाना चोरगलिया में NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस टीम मे SI संजीत राठौड़ SOG प्रभारी,थानाध्यक्ष राजेश जोशी,SI प्रताप सिंह ,SOG के अन्य सदस्य हेड,कास्टेबल, ललित श्रीवास्तव, का, संतोष, कास्टेबल चंदन, कास्टेबल राजेश बिष्ट, का, गौर विश्वास और आर,सी, धनी चंद,विजय पाल सिंह (थानाध्यक्ष खनस्यूं) SI विपिन चंद्र जोशी (ANTF)अ,उ,नि,जगबीर सिंह (ANTF)अ,उ,नि,नरेश कुमार (थाना खनस्यूं)। हेड कास्टेबल भोजेंद्र सिंह और कास्टेबल जयकिशन राणा आदि शामिल रहे।
SSP प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा, “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” के तहत नशा तस्करों के खिलाफ जिले में सख्त कार्रवाई की जा रही है। नैनीताल पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी को खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। पुलिस की ये कार्रवाइयां न केवल नशा कारोबारियों के लिए चेतावनी हैं, बल्कि युवाओं को नशे से बचाने का भी प्रयास है।
नैनीताल पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि वे नशे के खिलाफ इस लड़ाई में पुलिस का साथ दें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस की इन कार्रवाइयों से तस्करों में खौफ पैदा हुआ है।