मुखानी क्षेत्र से लाखो रुपये के आभूषण चोरी मामले का खुलासा, शातिर चोर गिरफ्तार

रिपोर्ट, मतलुब अहमद

हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र में 13 से 15 नवंबर 2024 के बीच हुई बड़ी चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चोरी किए गए 4.80 लाख रुपये मूल्य के सोने के आभूषणों को बरामद करते हुए शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी का आपराधिक इतिहास भी रहा है, और वह पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है।

बताते चले कि 21 दिसंबर 2024 को वादी दीपेन्द्र चंद पांडे, पुत्र केशव दत्त पांडे, निवासी गली नंबर 3, शिव विहार, लोहरिया साल मल्ला, थाना मुखानी, ने थाने में तहरीर देकर सूचना दी कि 13 से 15 नवंबर 2024 के बीच अज्ञात चोर ने उनके घर से सोने के जेवरात और नकदी चोरी कर ली। पुलिस ने इस सूचना पर एफआईआर कर बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल  प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले के शीघ्र अनावरण और अभियुक्त की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रकाश चंद्र और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष मुखानी श्री विजय मेहता के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।

पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदिग्धों पर नजर रखी। 5 जनवरी 2025 को मुखानी क्षेत्र के 52 डाट से बसानी को जाने वाले मार्ग पर पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को चोरी के आभूषणों के साथ गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान राजकुमार राठौर (उम्र 22 वर्ष), पुत्र राम अवतार, निवासी कुसुमखेड़ा, आर.के. टेंट रोड, राज विहार कॉलोनी फेस-2, मुखानी, जनपद नैनीताल के रूप में हुई। पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह चोरी का सामान बेचने की फिराक में घूम रहा था। इसके पास से एकजोड़ी सोने के कंगन,एक सोने का मंगलसूत्र,एक सोने की अंगूठी  बरामद किया गया हैं।  

पुलिस टीम मे उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह,कांस्टेबल गणेश गिरी,कांस्टेबल बलवंत सिंह,कांस्टेबल रोहित, शामिल रहे।

थानाध्यक्ष मुखानी  विजय मेहता ने बताया कि अभियुक्त राजकुमार राठौर एक शातिर चोर है, जिसने पूर्व में भी कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। चोरी के सामान को बेचने से पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया

पुलिस ने क्षेत्र के नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। एसएसपी नैनीताल द्वारा इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button