♦रिपोर्ट,मतलुब अहमद
हल्द्वानी,काठगोदाम थाना क्षेत्र में 5 जनवरी 2025 को एक ऐसा मामला सामने आया, जिसमें एक व्यक्ति ने उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी धारण कर एक घर में घुसने का प्रयास किया। इसके साथ ही उसने घर के मालिक और पड़ोसियों के साथ गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी दी।
बताते चले की कृष्णा बिहार कॉलोनी निवासी कैलाश चंद्र पांडे ने पुलिस को शिकायत दी कि एक व्यक्ति पिछले एक साल से रात में उनके घर के आसपास आता-जाता रहा है। 5 जनवरी को वह व्यक्ति पुलिस की वर्दी पहनकर उनके घर में घुसने की कोशिश करने लगा। जब उसे रोका गया, तो उसने गाली-गलौच, बदतमीजी और धमकियां दीं।
नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। एसपी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र और डीएसपी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट और उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी संजय कुमार, पुत्र कली राम, निवासी मायापुर, रूपपुर, मिर्जापुर, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) ने उत्तर प्रदेश पुलिस की कांस्टेबल वर्दी पहन रखी थी। जब पुलिस ने उससे पुलिस संबंधी जानकारी मांगी, तो वह घबरा गया और अपने झूठे दावों को स्वीकार कर लिया।
आरोपी ने बताया कि वह एक एजेंसी में काम करता है और पुलिस की वर्दी और परिचय पत्र फर्जी हैं। मिर्जापुर थानाध्यक्ष से संपर्क करने पर पुष्टि हुई कि संजय कुमार का पुलिस विभाग से कोई संबंध नहीं है।
काठगोदाम पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज रखने, धमकी देने और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया।
पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष दीपक सिंह बिष्ट,उपनिरीक्षक कृपाल सिंह,हेड कांस्टेबल प्रताप गढ़िया ,हेड कांस्टेबल श्याम सिंह राणा शामिल रहे।
नैनीताल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए फर्जी वर्दीधारी को बेनकाब कर जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की।