♦रिपोर्ट, मतलुब अहमद
हल्द्वानी नगर निगम चुनावों को लेकर कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने आज पीलीकोठी क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया।
इस जनसंपर्क अभियान में विधायक सुमित हृदयेश, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, नगर अध्यक्ष गोविंद बिष्ट, पूर्व ब्लॉक प्रमुख भोला दत्त भट्ट, योगेश जोशी, हेमंत बगड़वाल, केदार पलड़िया, और खजान पांडेय , नीरज तिवारी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जनसंपर्क के दौरान जनता ने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था, जल निकासी, और बुनियादी सुविधाओं की कमी जैसी समस्याओं को उठाया। प्रत्याशी ललित जोशी ने भरोसा दिलाया कि नगर निगम में कांग्रेस की जीत के बाद इन सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा।
इस अवसर पर विधायक सुमित हृदयेश ने कहा, “कांग्रेस पार्टी हमेशा से जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेकर उनके समाधान के लिए प्रतिबद्ध रही है। ललित जोशी के नेतृत्व में हल्द्वानी को एक स्वच्छ और विकसित शहर बनाया जाएगा।”
कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों से संपर्क किया और मेयर पद के लिए ललित जोशी को समर्थन देने की अपील की। जनसंपर्क अभियान में भारी उत्साह और जोश देखने को मिला, जिससे आगामी चुनाव में कांग्रेस की मजबूत स्थिति का संकेत मिलता है।