भीमताल: हिन्दी न्यूज़ ,उत्तराखंड में नशे के खिलाफ पुलिस लगातार सख्ती बरत रही है। इसी क्रम में नैनीताल जिले के भीमताल थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने नगर निगम के कूड़ा उठाने वाले वाहन से 159 ग्राम चरस बरामद कर वाहन चालक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। इसी के तहत एसपी क्राइम,ट्रैफिक जगदीश चन्द्रा एवं सीओ भवाली प्रमोद साह के निर्देशन में थानाध्यक्ष भीमताल विमल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान इस तस्करी का खुलासा किया।
चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने UK 04CB 5362 नंबर का नगर निगम का एक काम्पैक्टर (डंपर) रोका, जिसमें कूड़ा लदा हुआ था। वाहन भीमताल से हल्द्वानी की ओर जा रहा था। तलाशी के दौरान वाहन से 159 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई।
मौके पर ही वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसकी पहचान मनोज कुमार उम्र 29 वर्ष, पुत्र गोपाल राम, निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी, देवलचौड़, थाना हल्द्वानी, जिला नैनीताल के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ थाना भीमताल में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही चरस तस्करी में प्रयुक्त नगर निगम के वाहन को पुलिस ने सीज कर दिया है।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक, गुरविंदर कौरहेड कांस्टेबल, हुकुम सिंह कांस्टेबल, संजय नेगी कांस्टेबल नरेश परिहार शामिल रहे।
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि नगर निगम का वाहन ड्राइवर किसके इशारे पर चरस की तस्करी कर रहा था और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं। पुलिस अन्य संदिग्धों की भूमिका की भी जांच कर रही है।
इस मामले को लेकर एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने आम जनता से अपील की है कि यदि उन्हें अपने क्षेत्र में किसी भी प्रकार की नशे की गतिविधि की सूचना मिलती है तो वे तुरंत पुलिस को जानकारी दें। पुलिस का अभियान जारी रहेगा और नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।