मतलुब अहमद
हल्द्वानी । उत्तराखंड राज्य में हत्या , चोरी , डकैती , मासूमो से ब्लात्कार अपरहण जैसे जधन्य अपराधों से जनता में भारी आक्रोश व गुस्सा हैं। अंकिता भंडारी हत्याकांड से लेकर जनता पहले से ही आक्रोशित में है। अब हरिद्वार के बहादराबाद में 13 वर्षी मासूम के साथ बलात्कार के बाद हत्या की घटना घटी है । सभी घटनाओं में भाजपा नेताओं के नाम जुड़े है । जिसके कारण पुलिस इन घटनाओं में लीपा पोती का काम कर रही है ।
राज्य भर में बढ़ रही इस तरह की घटनाओं के विरोध में कांग्रेस पुर जोर तरिके से विरोध प्रर्दशन कर रही हैं । सुमित हृदयेश ने इस मामले को उठाते हुए कहा के कांग्रेस इस मामले को सड़क से लेकर सदन तक जाएगी।
सरकार पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के ही सदस्य हैं जो इस कांड में लिप्त है । सजा के नाम पर निष्कासन तो कर देते हैं ।उससे पहले क्या उनका चालचरित्र व चेहरा नहीं देखा जाता है । हल्द्वानी से गायब हुई दो बेटियों को सकुशल बरामदगी करने पर नैनीताल पुलिस का धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा कि आज हिंदू बेटियां क्या खतरे में नहीं है । कहां है धरना प्रदर्शन करने वाले लोग वह आए और प्रदर्शन करें और मुख्यमंत्री को ज्ञापन दे।
कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व के आह्वान और हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश के साथ राज्य भर में बढ़ रही इस तरह की घटनाओं के विरोध में आज बुद्ध पार्क, हल्द्वानी में अपने कांग्रेस परिवारजनों संग विरोध प्रर्दशन कर राज्य सरकार पुतला दहन किया