मतलुब अहमद
हल्द्वानी: नैनीताल पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक(एसएसपी) प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए देह व्यापार के एक सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश किया है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने प्रगति मार्केट, हीरानगर स्थित एक आवासीय परिसर पर छापा मारते हुए गिरोह की सरगना समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मुख्य सरगना सुमन राजपूत (50 वर्ष) के अलावा गिरोह की सक्रिय सदस्य सीमा (47 वर्ष), गीता शर्मा (33 वर्ष), संपर्क सूत्र देव सिंह (49 वर्ष) और ग्राहक लाने में संलिप्त मोहम्मद फिरास (34 वर्ष) शामिल हैं।
एसएसपी के निर्देश पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की प्रभारी उ.नि. मंजू ज्याला ने टीम के साथ हल्द्वानी क्षेत्र में यह अभियान चलाया। पुलिस को प्रगति मार्केट के एक घर में देह व्यापार की जानकारी मिली थी। छापेमारी के दौरान मौके से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया।
पुलिस ने कोतवाली हल्द्वानी में एफआईआर संख्या 398/2024 के तहत आरोपियों पर अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम, 1956 की धाराओं 3, 4, 5, 6 और 7 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है। मामले की जांच प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव द्वारा की जा रही है।
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने इस कार्रवाई को बड़ी सफलता करार देते हुए टीम की प्रशंसा की। उन्होंने अवैध गतिविधियों को जड़ से खत्म करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
छापेमारी टीम मे उ.नि. मंजू ज्याला, प्रभारी, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल हे.का. भूपेंद्र सिंह बिष्ट म.हे.का. गीता कोठारी का. महेंद्र सिंह शामिल रहे।
पुलिस इस गिरोह की अन्य गतिविधियों और नेटवर्क की गहन जांच कर रही है। यह कार्रवाई समाज में अपराधों के खात्मे के लिए पुलिस के दृढ़ संकल्प और तत्परता को दर्शाती है।