मतलुब अहमद
नैनीताल, पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। रामनगर पुलिस ने सतर्कता और सख्त चेकिंग के दौरान 58 किलो से अधिक गांजा तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
गांजा तस्करी का नया तरीका बेनकाब
पुलिस टीम ने सीतावनी रोड स्थित वन बैराज चौकी पर चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की मारुति ईको एम्बुलेंस (नंबर UP 21 BN 0419) को संदिग्ध पाया। जैसे ही एम्बुलेंस को रोका गया, उसमें सवार लोग भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया।
जब वाहन की तलाशी ली गई, तो उसमें पांच बोरों में कुल 58 किलो 16 ग्राम गांजा बरामद हुआ।
अभियुक्तों की पहचान
रणधीर सिंह (40 वर्ष), निवासी वार्ड नंबर 15, काजीपुरा, थाना सिविल लाइन, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश। के रुप में हुई हैं।
अरुण कुमार (28 वर्ष), निवासी ग्राम सत्तीखेड़ा, पोस्ट उदयवाला, थाना भगतपुर, जिला मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश।
पुलिस ने वाहन को जब्त कर अभियुक्तों के खिलाफ थाना रामनगर में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हुआ।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के “ड्रग फ्री देवभूमि-2025” विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जिलेभर में अवैध नशे के कारोबार पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान के तहत रामनगर पुलिस ने यह उल्लेखनीय सफलता हासिल की।
गिरफ्तारी टीम मे
उ0नि0 राजवीर सिंह नेगी, कोतवाली रामनगर
उ0नि0 मोहन सिंह, एएनटीएफ हल्द्वानी
कानि0 राजेन्द्र जोशी, एएनटीएफ हल्द्वानी
कानि0 सोनू सिंह, एएनटीएफ हल्द्वानी
कानि0 राजीव कुमार, कोतवाली रामनगर शामिल रहे।
नैनीताल पुलिस की यह कार्रवाई नशे के खिलाफ संघर्ष में एक बड़ा कदम है और यह अपराधियों के लिए कड़ा संदेश है कि कानून से बचना असंभव है।