अंजुमन सिद्दीक़यान कमेटी का चुनावी जलसा, राशिद हुसैन बने अध्यक्ष और उज़ेर फ़िरोज़ महासचिव

रिपोर्ट मतलुब अहमद

हल्द्वानी। अंजुमन सिद्दीक़यान कमेटी हल्द्वानी का चुनावी जलसा चोरगलिया रोड स्थित ऐवान-ए-ज़हूर मैरिज हॉल में गरिमामय तरीके से संपन्न हुआ। इस अवसर पर सिद्दीकी कलाल समुदाय के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। चुनाव में राशिद हुसैन गुड्डू को सर्वसम्मति से अध्यक्ष और उज़ेर फ़िरोज़ को महासचिव चुना गया।

इस अवसर पर समुदाय के बुजुर्गों की निस्वार्थ सेवाओं को सम्मानित करते हुए उन्हें “सम्मान पत्र” भेंट किया गया। सम्मानित बुजुर्गों में तसलीम अहमद सिद्दीकी, ज़ाहिद हुसैन, इंतेज़ार हुसैन, रियाज़ अहमद, शराफत उल्लाह, मास्टर नसीम सिद्दीकी, अरशद विसाल, इक़्तेदार उल्लाह सिद्दीकी और शफात रसूल शामिल थे।

चुनावी प्रक्रिया कमेटी के चुनाव आयुक्त इक़्तेदार उल्लाह सिद्दीकी और अरशद विसाल की देखरेख में पूरी की गई। अध्यक्ष पद के लिए फरीद अहमद और राशिद हुसैन गुड्डू ने नामांकन दाखिल किया, लेकिन फरीद अहमद ने राशिद हुसैन गुड्डू के समर्थन की घोषणा करते हुए उन्हें अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध चुना। महासचिव पद के लिए उज़ेर फ़िरोज़, आवेस इशरत और समी ज़की ने नामांकन दाखिल किया। आवेस इशरत और समी ज़की ने उज़ेर फ़िरोज़ के समर्थन में अपने नाम वापस लेते हुए उन्हें सर्वसम्मति से महासचिव चुना।

इस बैठक में यह भी तय हुआ कि समुदाय के लिए एक मैरिज हॉल के निर्माण हेतु जल्द ही उपयुक्त भूमि की तलाश की जाएगी। इस अवसर पर इनायत हुसैन, फरीद सिद्दीकी, मोहम्मद यूसुफ, सईद अहमद एडवोकेट, मुदस्सिर अहमद, नवाब सिद्दीकी, अरशद विसाल, साजिद सिद्दीकी, मोहम्मद अज़हर सिद्दीकी, अरक़म अज़हर, मज़हर नईम नवाब, शोएब अहमद, शकील अहमद केके, सुहैल सिद्दीकी और समुदाय के अन्य प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन शोएब सिद्दीकी ने उत्कृष्ट तरीके से किया। यह जलसा पूरे समय भाईचारे और एकता का संदेश देता रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button