नैनीताल पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान: स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

रिपोर्ट ,मतलुब अहमद

नैनीताल ,जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 16 दिसंबर 2024 से चलाए जा रहे एक माह के नशा विरोधी अभियान के तहत पुलिस ने कई स्कूलों में जागरूकता अभियान आयोजित किया। इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना और उन्हें इसके दुष्प्रभावों से अवगत कराना है।

भवाली,खन्स्यू,बेतालघाट,मुक्तेश्वर और कालाढूंगी पुलिस ने विभिन्न स्कूलों में जाकर छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया।भवाली प्रभारी निरीक्षक डी.आर. वर्मा और एसएसआई प्रकाश मेहरा ने राजकीय इंटर कॉलेज खैरना और आयुष्मान कॉन्वेंट स्कूल गरमपानी में आयोजित वार्षिकोत्सव में जागरूकता कार्यक्रम चलाया।

खन्स्यू थानाध्यक्ष विजयपाल ने राजकीय इंटर कॉलेज अधौड़ा में जागरूकता अभियान चलाया।बेतालघाट थाना बेतालघाट के उपनिरीक्षक हरि राम ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बेतालघाट में छात्रों को संबोधित किया। मुक्तेश्वर थानाध्यक्ष कमित जोशी और उनकी टीम ने आईवीआरआई केंद्रीय विद्यालय मुक्तेश्वर, राजकीय इंटर कॉलेज पहाड़पानी, सुशीला तिवारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मुक्तेश्वर में जागरूकता अभियान चलाया। कालाढूंगी थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने एनएसएस के बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों और इससे बचने के उपायों के बारे में जानकारी दी।

साइबर अपराधों के प्रति छात्रों को जागरूक करते हुए पुलिस ने बताया कि किसी भी अज्ञात कॉल पर अपनी निजी या बैंक से संबंधित जानकारी साझा न करें। यदि साइबर फ्रॉड हो जाए, तो तुरंत 1930 नंबर पर शिकायत दर्ज करें।

पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई में जनता से सहयोग की अपील की और कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को दें। यह अभियान युवाओं को नशे और साइबर अपराधों के प्रति सतर्क करना और समाज में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button