38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर उत्तराखण्ड पुलिस ने की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक

रिपोर्ट, मतलुब अहमद

देहरादून। पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड, दीपम सेठ की अध्यक्षता में 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की तैयारियों को लेकर आज एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस बैठक में गढ़वाल और कुमाऊँ परिक्षेत्र के सभी जनपद प्रभारियों, सेनानायकों और संबंधित इवेंट मैनेजमेंट एजेंसियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था, फोर्स प्रबंधन योजना, यातायात व्यवस्था, पार्किंग और आवश्यक सुरक्षा उपकरणों पर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक के दौरान पुलिस महानिदेशक ने सभी अधिकारियों को सतर्क और सजग रहते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 28 जनवरी से प्रारंभ हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में लगभग 10,000 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। सभी जिलों में ग्राउंड लेवल पर योजनाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है, और प्रतिदिन तैयारियों की मॉनिटरिंग की जा रही है।

श्री सेठ ने अधिकारियों और आयोजन समिति के सदस्यों को निर्देशित किया कि इस आयोजन को त्रुटिरहित और ऐतिहासिक बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि यह आयोजन उत्तराखण्ड की क्षमता और प्राकृतिक सौंदर्य को देश-दुनिया के सामने प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। इसे सुरक्षित और सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

बैठक में पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों सहित आयोजन समिति के सदस्य और संबंधित एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button