पुलिस का शराब तस्करो पर शिकंजा दो तस्कर को किया गिरफ्तार

 रिपोर्ट, मतलुब अहमद

नैनीताल, पुलिस का “ड्रग्स फ्री देव भूमि मिशन-2025” के तहत नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के दिशा-निर्देशन में जिले भर में अवैध नशे के कारोबार पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी में चोरगलिया और बेतालघाट पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी में संलिप्त दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 226 पाउच,पव्वे अवैध शराब बरामद की है।

थाना चोरगलिया प्रभारी  राजेश जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 130 पाउच कच्ची शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अमित कुमार पुत्र,दिनेश कुमार आर्या उम्र 26 वर्ष निवासी,दौला बाजपुर को 130 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कानूनी कार्र वाई करते हुए थाना चोरगलिया में FIR दर्ज करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।चोरगलिया पुलिस टीम मे हेड कांस्टेबल, जगदीश सिंह सिंह कांस्टेबल, मोहम्मद नाजिर शामिल रहे।

 

और थाना बेतालघाट प्रभारी अनीश अहमद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने   घिरोली पुल तिराहे के पास चेकिंग अभियान के दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध हालात में पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से 96 पव्वे माल्टा मसालेदार देशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सुनील कुमार पुत्र नंदकिशोर निवासी हराम घिरोली, थाना बेतालघाट को 96 पव्वे माल्टा मसालेदार देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया, पुलिस नेकानूनी कार्रवाई करते हुए थाना बेतालघाट में  मामला दर्ज किया गया है। बेताल घाट पुलिस टीम मे उप  निरीक्षक हरि राम कांस्टेबल दीपक सिंह कांस्टे बल,अनिल कुमार शामिल रहे।

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने नशे के विरुद्ध चल रहे अभियान में चोरगलिया और बेतालघाट पुलिस की कार्रवाई की सराहना की। उन्होंने जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि नशे के सौदागरों पर लगातार कड़ी निगरानी रखी जाए और जिले को नशामुक्त बनाने के लिए सख्त कार्रवाई की जाए।

पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध नशे का कारोबार होते हुए दिखे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button