हल्द्वानी,हिंदी न्यूज।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हल्द्वानी के प्रसिद्ध कालू सिद्ध मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना की और मंदिर में छत्र चढ़ाकर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और राज्य की उन्नति के लिए प्रभु से प्रार्थना की।कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने मंदिर में किए गए नव निर्माण और सौंदर्यीकरण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत अद्वितीय है, और राज्य सरकार इस विरासत को संरक्षित करने तथा इसे भावी पीढ़ियों तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
इस अवसर पर नैनीताल के सांसद अजय भट्ट, विधायक बंशीधर भगत, राम सिंह कैड़ा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भी हिस्सा लिया, जिससे मंदिर परिसर भक्ति और उत्साह से सराबोर रहा।
इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री ने हल्द्वानी में 27 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया, जिससे क्षेत्र में विकास कार्यों को और गति मिलने की उम्मीद है