हल्द्वानी,हिंदी न्यूज। बनभूलपुरा पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री पर रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने 8 जून 2025 को गफूर बस्ती, वार्ड नंबर 24, थाना बनभूलपुरा निवासी जुवैद पुत्र पुत्तन खाँ (उम्र 25 वर्ष) को चोरगलिया रेलवे फाटक के पास गौला नदी के किनारे ज्वाहनगर झोपड़ बस्ती की ओर एक सुनसान स्थान से गिरफ्तार किया।अभियुक्त के कब्जे से 10.81 ग्राम स्मैक बरामद हुई।इसके आधार पर थाना बनभूलपुरा में NDPS एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पूछताछ के दौरान जुवैद ने स्मैक का स्रोत राजा उर्फ लंगड़ा, गफूर बस्ती, बनभूलपुरा निवासी, बताया। पुलिस ने राजा उर्फ लंगड़ा को भी NDPS एक्ट के तहत नामजद किया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जगवीर सिंह कांस्टेबल मोहम्मद यासीन कांस्टेबल लक्ष्मण राम कांस्टेबल नरेंद्र गिरी शामिल रहे।