रामनगर,हिंदी न्यूज. रामनगर पुलिस ने हत्या के प्रयास और गोलीबारी की सनसनीखेज घटना में बड़ी सफलता हासिल की है। बताते चलें कि 7 जून 2025 को गैस गोदाम के पास मुकुल आर्या पर जानलेवा हमला और गोली चलाने की घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य अभियुक्त सहित 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।घायल मुकुल आर्या (निवासी: गली नंबर 4, इंद्रा कॉलोनी, रामनगर) की तहरीर पर कोतवाली रामनगर में मामला पंजीकृत किया गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चन्द्र की निगरानी में एक विशेष टीम गठित की गई।पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल सर्विलांस, तकनीकी विश्लेषण और सटीक सुरागरसी के आधार पर 9 जून 2025 को पिरुमदारा के 64 नंबर गेट के पास से 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। मुख्य अभियुक्त ईशान उर्फ पव्वा के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अवैध तमंचा (.315 बोर), एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और दो स्कूटी (UK 19 B 2215, UK 18 B 0846) बरामद की गईं।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:ईशान उर्फ पव्वा, पुत्र मो. सावेज, शक्तिनगर, रामनगर फरदीन, पुत्र हसन, तेलीपुरा रोड, चिल्किया, रामनगर फारूख, पुत्र सलीम, ताज मस्जिद के पास, खताड़ी. बिलाल, पुत्र नादिर खान, ईदगाह, खताड़ी अर्श, पुत्र नसीम, शक्तिनगर, रामनगर रेहान अंसारी, पुत्र तालिब, शक्तिनगर पूंछड़ी, बताया जा रहा है।
रामनगर पुलिस टीम मे वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोजसिंहनयाल(टीमप्रभारी)उपनिरीक्षक जोगा सिंह उपनिरीक्षक तारा सिंह राणा कांस्टेबल विपिन शर्मा, संजय सिंह, विजेंद्र सिंह, मो. राशिद रामनगर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूती मिली है। अभियुक्तों से पूछताछ जारी है, और मामले में आगे की जांच की जा रही है।