रामनगर:हिंदी न्यूज। नैनीताल पुलिस ने कोसी नदी क्षेत्र में उत्पात मचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर चलाए गए सघन चेकिंग अभियान के तहत चौकी गार्जिया क्षेत्र में झूला पुल, कोसी नदी क्षेत्र में पुलिस ने 10 उत्पातियों के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 व्यक्तियों द्वारा निजी वाहनों को कोसी नदी में उतारकर उत्पात मचाने पर उनके वाहन सीज किए गए।16 वाहन चालकों ने नियमों का उल्लंघन किया, जिनके खिलाफ चालानी कार्रवाई हुई।कुल 26 व्यक्तियों पर विधिक कार्रवाई की गई।पुलिस ने सभी को सख्त चेतावनी दी कि नियमों का पालन करें, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान न पहुंचाएं और प्राकृतिक स्थलों को प्रदूषित न करें
नैनीताल पुलिस ने लोगों की अपील करते हुये कहा कि नदी-नालों में वाहन न उतारें और गंदगी न फैलाएं।उत्पात, हुल्लड़बाजी या अशोभनीय व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।पुलिस का अभियान निरंतर जारी है, और अव्यवस्था फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी।नैनीताल पुलिस पर्यटन स्थलों की सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।