मतलुब अहमद
हल्द्वानी: जमीयत उलेमा-ए-हिंद हल्द्वानी की ओर से ऐवाने जहूर मैरिज हॉल में एक कार्यक्रम आयोजित कर गरीब और जरूरतमंद लोगों को लिहाफ वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में सीओ सिटी हल्द्वानी नितिन लोहनी, डॉक्टर जे.एस. खुराना, कोतवाल हल्द्वानी राजेश यादव, जुबेर खान, एडवोकेट मनीष पांडे समेत कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान लगभग 350 जरूरतमंद लोगों को सर्वे के आधार पर पर्ची सिस्टम के माध्यम से लिहाफ दिए गए। जमीयत के जिला अध्यक्ष मौलाना मुकीम कासमी ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी जमीयत जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आई है। यह अभियान हल्द्वानी के अलावा नैनीताल, रामनगर, और कालाढूंगी में भी चलाया जाएगा।
इस मौके पर जिला और शहर जमीयत के सदस्य, उलेमा, और जमीयत के लीगल पैनल के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। मौलाना कासमी ने कहा कि सर्दी के इस कठिन मौसम में जरूरतमंदों को राहत प्रदान करना जमीयत की प्राथमिकता है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में जमीयत के सभी सदस्यों और कार्यकर्ताओं ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।