रिपोर्ट, मतलुब अहमद
हल्द्वानी। हल्द्वानी नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने एक बार फिर जीत का परचम लहराते हुए हैट्रिक पूरी कर ली है। बीजेपी प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी को 3,894 वोटों के अंतर से हराकर मेयर पद पर कब्जा जमाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गजराज सिंह बिष्ट को कुल 71,962 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी को 68,068 वोट प्राप्त हुए। इस जीत के साथ हल्द्वानी में बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है, और समर्थकों ने गजराज बिष्ट को जीत की बधाइयां दी हैं।
गजराज बिष्ट की इस जीत के साथ पूरे बीजेपी संगठन में खुशी की लहर दौड़ गई है। कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटकर और पटाखे फोड़कर जीत का जश्न मनाया। वहीं, गजराज बिष्ट ने अपनी जीत का श्रेय पार्टी नेतृत्व, कार्यकर्ताओं और हल्द्वानी की जनता को दिया।
दूसरी ओर, कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी की हार से पार्टी खेमे में मायूसी छा गई है। हालांकि, उन्होंने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह जनसेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे और विपक्ष की भूमिका को मजबूती से निभाएंगे।
गजराज बिष्ट ने चुनावी जीत के बाद कहा कि वह हल्द्वानी शहर के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे। स्वच्छता, यातायात और आधारभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने पर उनका विशेष ध्यान रहेगा।