रिपोर्ट, मतलुब अहमद हल्द्वानी,महात्मा गांधी की 76वीं पुण्य तिथि के अवसर पर हल्द्वानी महानगर कांग्रेस कमेटी ने स्वराज आश्रम में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्य कर्ताओं ने राष्ट्रपिता को नमन करते हुए उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष एड वोकेट गोविंद सिंह बिष्ट ने कहा कि महात्मा गांधी का जीवन दर्शन आज भी दुनिया को प्रेरणा देता है। सत्य, अहिंसा और सद्भावना के उनके विचार भारत की आत्मा हैं। उन्होंने कहा, “आज जब समाज में विभाजन और वैमनस्यता बढ़ रही है, तब गांधी जी के विचार और भी प्रासंगिक हो जाते हैं। हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर एक समावेशी और सशक्त भारत का निर्माण करना होगा।
सभा में मौजूद कांग्रेस नेताओं ने महात्मा गांधी के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने भारत को स्वतंत्रता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और सत्याग्रह, अहिंसा, स्वदेशी आंदोलन जैसे सिद्धांतों के जरिए दुनिया को एक नया मार्ग दिखाया।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोविंद बगड़वाल ने कहा कि गांधी जी ने पूरे जीवन सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने की शिक्षा दी। उनके विचारों को अपनाकर ही हम समाज में प्रेम, शांति और भाईचारे को बढ़ावा दे सकते हैं।मनोज शर्मा ने कहा कि गांधी जी का जीवन सादगी, आत्मनिर्भरता और सेवा का प्रतीक था। हमें उनके बताए रास्ते पर चलते हुए समाज सेवा को प्राथमिकता देनी चाहिए।
इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी जी के विचारों पर चलने की शपथ ली। गणेश टम्टा, अरमान खान, संजू उप्रेती, संदीप भैसोड़ा, ताहिर अली, उदित करायत सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की और समाज में शांति व सद्भाव बनाए रखने का संकल्प लिया।
श्रद्धांजलि सभा के अंत में गांधी जी के प्रिय भजनों का आयोजन किया गया और उनके विचारों को आत्मसात करने का संदेश दिया गया।