रिपोर्ट, मतलुब अहमद
हल्द्वानी, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने आज नैनीताल रोड स्थित सौरभ होटल में एक भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया, जिसमें सभी पार्षदों का माल्यार्पण कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर विधायक ने पार्षदों के कार्यों की सराहना की और आगामी समय में शहर के समग्र विकास के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।
इस दौरान विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि पार्षदों की मेहनत और समर्पण से ही क्षेत्र में विकास संभव है। उन्होंने इस कार्यक्रम को समन्वय और सहयोग बढ़ाने का बेहतरीन अवसर बताते हुए कहा कि जब सभी पार्षद मिलकर काम करेंगे, तो शहर के विकास को नई गति मिलेगी और जनता को अधिक लाभ मिलेगा।
कार्यक्रम में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट, एन.बी. गुणवंत, हरीश मेहता, हेमंत बगड़वाल, खीमानन्द पांडे, सुहैल सिद्दीकी, बहादुर सिंह बिष्ट, मलय बिष्ट सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इसके अलावा, पार्षदगण निर्मला तिवारी, नीमा भट्ट, मुकुल ब्ल्यूटिया, रवि जोशी, पंकज त्रिपाठी, राजेन्द्र जीना, प्रीति आर्या, भागीरथी बिष्ट, धर्मवीर शासक, सलमान सिद्दीकी, शैलेन्द्र दानू, हरगोबिंद सिंह रावत (बबलू), हेमंत शर्मा, मो. गुफरान, मो. राशिद, शहाजहां बेगम, इकराम अंसारी, मो. शरीफ, रोहित प्रकाश, इमरान खान, नदीम सैफी, ज़कारिया पठान, समीर अंसारी, शकील सलमानी, नसरीन जहां, नवीन पांडे, रेनु टम्टा सहित शहर के कई गणमान्य नागरिक इस अवसर पर मौजूद रहे।
कार्यक्रम में शहर की प्रमुख समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा की गई। पार्षदों और जन प्रतिनिधियों ने शहर के बुनियादी ढांचे, स्वच्छता, ट्रैफिक व्यवस्था और नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सामूहिक प्रयास करने का निर्णय लिया।
विधायक सुमित हृदयेश ने पार्षदों को विश्वास दिलाया कि नगर के विकास कार्यों में हरसंभव सहयोग दिया जाएगा और सभी के सुझावों को गंभीरता से लिया जाएगा। उन्होंने जनता की भलाई के लिए पार्षदों के साथ मिलकर कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई।