रिपोर्ट, मतलुब अहमद
नैनीताल,एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर सड़क सुरक्षा अभियान के तहत पुलिस द्वारा सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने कालाढूंगी थाना क्षेत्र में त्वरित कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसका वाहन सीज कर दिया।
कालाढूंगी में शराब पीकर वाहन चलाने पर कार्रवाई ,डायल 112 के माध्यम से थाना कालाढूंगी पुलिस को सूचना मिली कि एक कार चालक सड़क पर लहराकर वाहन चला रहा है, जिससे अन्य वाहन चालकों को खतरा हो सकता है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष कालाढूंगी श्री पंकज जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नैनीताल तिराहे पर चेकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान यूपी 15E1365 नंबर की कार को रोका गया, जिसे इमरान पुत्र इलियास, निवासी ज़खीर नगर, सेक्टर 25, साउथ दिल्ली उम्र 32 वर्ष चला रहा था। जांच में उसे नशे की हालत में वाहन चलाते हुए पाया गया।
पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर वाहन को सीज कर लिया है। साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए संबंधित विभाग को रिपोर्ट भेजी जा रही है।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक निशु गौतम,कांस्टेबल अखिलेश तिवारी, कांस्टेबल टीपी ताज मोहम्मद शामिल रहे।
नैनीताल जिले में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत पुलिस ने 687 लापरवाह वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला। इसके अतिरिक्त 4 वाहन सीज किए गए,8 ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
एसएसपी नैनीताल ने कहा की”नशे में वाहन चलाने या किसी भी तरह के अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नैनीताल पुलिस सुरक्षित सड़कों और एक सुरक्षित समाज के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।”नैनीताल पुलिस की यह सख्त कार्रवाई सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जारी रहेगी।