नशे के सौदागरों पर नकेल, पुलिस ने लाखों रुपये की अफीम के साथ दो तस्कर दबोचे

 हल्द्वानी। हिन्दी न्यूज़ ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के कड़े निर्देशों के तहत जनपद नैनीताल में “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” को सफल बनाने और होली पर्व के दौरान युवाओं को नशे से दूर रखने के उद्देश्य से सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पुलिस लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है और बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी कर रही है।

इसी कड़ी में एसपी सिटी हल्द्वानी  प्रकाश चंद्र के दिशा-निर्देशन एवं सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में, प्रभारी एसओजी संजीत राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान के दौरान रामलीला ग्राउंड के पास एक बाइक हीरो एचएफ डीलक्स, नंबर UK 18R-1301 को रोककर तलाशी ली, जिसमें दो युवकों के पास से 445 ग्राम अफीम बरामद हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपये आंकी गई है।

गिरफ्तार किए गए तस्करों से पूछताछ करने पर पता चला कि वे उधमसिंह नगर के ढकिया क्षेत्र के अनुराग कश्यप नामक व्यक्ति से अफीम लेकर हल्द्वानी में बेचने की फिराक में थे। इससे पहले कि वे अपना सामान बाजार में उतारते, पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। पुलिस अब इस मामले में गहन जांच कर रही है ताकि नशे के इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों का भी पता लगाया जा सके।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम अतुल सागर (21 वर्ष) पुत्र राजेंद्र सागर, निवासी ग्राम नूरपुर, पोस्ट ढकिया नंबर 1, थाना आईटीआई, जिला उधम सिंह नगर।बलविंदर सिंह (20 वर्ष) – पुत्र सुखदेव सिंह, निवासी हजीरा गांव, बरहनी, थाना बाजपुर। इनके पास से कुल 445 ग्राम अफीम, जिसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपये बताई जा रही है। बरामद की गई है।इस कार्रवाई में हल्द्वानी पुलिस और एसओजी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

नशा तस्करों की धरपकड़ करने वाली टीम में शामिल अधिकारी एवं कर्मियों के नाम  जिसमें उपनिरीक्षक संजीत राठौर एसओजी प्रभारी ,उपनिरीक्षक दिनेश जोशी  चौकी प्रभारी मंडीअपर उपनिरीक्षक मानसिंह हेड कांस्टेबल ललित श्रीवास्तव  SOG,कांस्टेबल तोष बिष्ट  SOG,कांस्टेबल प्रकाश बड़ालशामिल रहे।

एसएसपी नैनीताल  प्रहलाद नारायण मीणा ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए पुलिस टीम को बधाई दी और कहा कि जनपद को नशा मुक्त करने के लिए पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि अगर उन्हें कहीं भी नशे का कारोबार होते हुए दिखे तो पुलिस को तुरंत सूचना दें।

उत्तराखंड सरकारऔर पुलिसप्रशासन “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025″को लेकर बेहद गंभीर है। इसी क्रम में पुलिस द्वारा लगातार नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। होली पर्व के दौरान नशे की तस्करी बढ़ने की आशंका के चलते पुलिस का विशेष अभियान जारी रहेगा, ताकि युवा पीढ़ी को नशे से बचाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button