नैनीताल,हिंदी न्यूज़ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। तल्लीताल थाना पुलिस ने बुधवार को अवैध रूप से की जा रही कमर्शियल गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी का भंडाफोड़ करते हुए दो पिकअप वाहनों को पकड़ा है। इस कार्रवाई में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी श्री सुरेंद्र सिंह बिष्ट को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि दो पिकअप वाहन, जिनमें इंडेन कमर्शियल गैस सिलेंडर लदे हैं, मल्लीताल से तल्लीताल की ओर आ रहे हैं और इनका उपयोग अवैध रूप से कालाबाजारी के लिए किया जा रहा है।
सूचना को गंभीरता से लेते हुए तल्लीताल थाना पुलिस द्वारा डांट चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध पिकअप वाहनों को रोका गया जिनके नंबर क्रमशः UK04CC1748 और UK04CC1896 हैं। जांच करने पर पहले वाहन से 30 सिलेंडर (23 भरे हुए एवं 7 खाली) तथा दूसरे वाहन से 28 सिलेंडर (17 भरे हुए एवं 11 खाली) बरामद किए गए।
पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान सूरज सिंह पुत्र संग्राम सिंह, निवासी अमृत रसोई, तल्लीताल; अशोक बिष्ट पुत्र जयलाल, निवासी गाड़ी पड़ाव, मल्लीताल; हितेश चंद्र पुत्र प्रकाश चंद्र, निवासी ओक पार्क, मल्लीताल तथा गणेश बिष्ट पुत्र महेंद्र बिष्ट, निवासी रॉयल होटल कंपाउंड, मल्लीताल के रूप में हुई है।
पुलिस पूछताछ में चारों अभियुक्त सिलेंडरों के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके और न ही संतोषजनक जानकारी दे पाए। प्रारंभिक जांच में स्पष्ट हुआ कि इन गैस सिलेंडरों की आपूर्ति अवैध रूप से की जा रही थी।
इस कार्रवाई के तहत सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है।पुलिस टीम मे एएसआई सुनील कुमार,कांस्टेबल अमित कुमार शामिल रहे।
“बनभूलपुरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, सट्टे की खाईबाड़ी में लिप्त तीन सटोरिए गिरफ्तार”
नैनीताल। जनपद में जुआ और सट्टे के अवैध कारोबार की रोकथाम को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सभी थाना और चौकी प्रभारियों को विशेष चेकिंग अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा श्री नीरज भाकुनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सट्टे की खाईबाड़ी में लिप्त तीन सटोरियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी की पूरी कार्रवाई दिनांक 24 अप्रैल 2025 को की गई। पुलिस टीम शांति व्यवस्था और गश्त के दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थी। इसी दौरान तीन अलग-अलग जगहों से तीन अभियुक्तों को सट्टा खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम परवेज पुत्र इकबाल, निवासी साबरी मस्जिद के पास, थाना बनभूलपुरा, उम्र 24 वर्ष – जिसे इन्द्रानगर बाबू खां वाली गली में बाबू के घर के पास से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 2180 रुपये नगद और सट्टा पर्ची बरामद की गई।अब्दुल रहीम पुत्र इब्राहिम, निवासी लाल मस्जिद के सामने, लाइन नंबर 17, थाना बनभूलपुरा, उम्र 49 वर्ष , जिसे लाल मस्जिद के सामने गली में आलम के घर के पास से पकड़ा गया। इसके पास से 1390 रुपये नगद और सट्टा सामग्री बरामद हुई।
शहरोज उर्फ मुन्ना पुत्र बाबू, निवासी वार्ड नंबर 24, गफूर बस्ती, थाना बनभूलपुरा, उम्र 20 वर्ष – जिसे बाबू वाली गली, टीन शेड के पास से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 2590 रुपये नगद और पैन गत्ता सट्टा पर्ची बरामद की गई।
तीनों अभियुक्तों के खिलाफ थाना बनभूलपुरा में अलग-अलग धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए है जुआ अधिनियम (G Act) के तहत कार्यवाही की गई है। पुलिस ने बताया कि सभी अभियुक्तों को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। साथ ही, उनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस टीम में कानि,भूपेन्द्र जेष्ठा ,कानि, दिलशाद अहमद कानि, सुनील, कुमार,कानि0 महबूब अली शामिल रहे हैं।