शादी समारोह में चले तमंचे, युवक घायल, दो हिरासत में

 नैनीताल, हिंदी न्यूज़ लालकुआं क्षेत्र के बिंदुखत्ता इलाके में एक शादी समारोह के दौरान हर्ष फायर में एक युवक घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। वहीं घटना में प्रयुक्त अस्लाह को कब्जे में लेकर शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात सुभाष नगर, बिंदुखत्ता निवासी दीपक सती (उम्र लगभग 30 वर्ष) शादी समारोह में डीजे पर नृत्य कर रहे थे। इसी दौरान उनके परिचित मनोज पांडे के हाथ में मौजूद रिवॉल्वर से अचानक फायर हो गया। गोली मनोज पांडे की बाईं हथेली को पार करते हुए दीपक सती की जांघ में जा लगी। घायल अवस्था में दोनों को तत्काल उपचार के लिए बृजलाल अस्पताल, हल्द्वानी लाया गया।

घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल को जांच के निर्देश दिए। इसके तहत प्रभारी निरीक्षक लालकुआं श्री दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और घायल दीपक सती से अस्पताल में जाकर चिकित्सकीय स्थिति की जानकारी ली।

पुलिस पूछताछ में दीपक सती ने बताया कि वह डीजे पर नाचते समय मनोज पांडे को मजाक में रिवॉल्वर से राउंड निकालने के लिए कहा था। इसी बीच रिवॉल्वर से अचानक फायर हो गया और यह दुर्घटना घट गई। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि घटना में प्रयुक्त .32 बोर की रिवॉल्वर विनय पाठक उर्फ विक्की पाठक, निवासी बकुलिया मोटाहल्दू के नाम से पंजीकृत है।

घटना के तुरंत बाद पुलिस ने मनोज पांडे और विनय पाठक को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें दोनों ने अपनी गलती स्वीकार कर ली। आरोपियों के खिलाफ धारा 30 शस्त्र अधिनियम तथा धारा 125 भारतीय न्याय  के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

इसके अलावा पुलिस ने प्रयोग में लाई गई रिवॉल्वर को कब्जे में लेकर शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण हेतु धारा 17 आयुध अधिनियम के तहत रिपोर्ट जिला मजिस्ट्रेट को भेज दी है।

हिरासत में लिए गए आरोपी मनोज पांडे पुत्र मोहन चंद्र पांडे, निवासी इन्द्रानगर-2, बिंदुखत्ता विनय पाठक उर्फ विक्की पाठक, बकुलिया मोटा हल्दू के निवासी बताए जा रहे हैं

पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक लालकुआं दिनेशफर्त्याल,उपनिरीक्षक सोमेन्द्र सिंह,कांस्टेबल आनन्द पुरी शामिल रहे।

पुलिस का कहना है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने और शस्त्र अधिनियम के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, सभी नागरिकों से अपील की गई है कि शादी या अन्य आयोजनों में हर्ष फायरिंग जैसे खतरनाक कृत्यों से बचें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button