हल्द्वानी में युवक की गला रेतकर हत्या, इलाके में सनसनी

हल्द्वानी।हिंदी न्यूज़ बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। शनिवार देर रात हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के निकट ठोकर लाइन क्षेत्र में एक युवक का खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान 28 वर्षीय जैनुज अब्दीन अंसारी, निवासी लाइन नंबर 8, बनभूलपुरा के रूप में हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक के गले पर धारदार हथियार से वार किए गए थे। प्रथम दृष्टया पुलिस इस घटना को हत्या का मामला मान रही है। सूचना मिलते ही बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसपी सिटी) प्रकाश चंद्र और क्षेत्राधिकारी (सीओ सिटी) नितिन लोहनी ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। देर रात तक घटनास्थल पर भारी संख्या में स्थानीय लोग एकत्रित हो गए थे, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। लोग घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं करते नजर आए।

शुरुआती जांच में पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में सघन पूछताछ की और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के निर्देश दिए हैं। पुलिस का कहना है कि कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

सीओ सिटी नितिन लोहनी ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। वहीं, परिजनों से भी गहन पूछताछ की जा रही है ताकि घटना की पृष्ठभूमि स्पष्ट हो सके।

फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और हत्यारे की तलाश में कई टीमें गठित कर दी गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button