हल्द्वानी,हिंदी न्यूज़ हल्द्वानी-सितारगंज मार्ग पर रविवार को दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। प्रतापपुर के पास हाईवे पर दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कारों में आग लग गई और वे पूरी तरह से खाक हो गईं।सूचना मिलते ही चोरगलिया थाना पुलिस और अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
इस भीषण हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन बच्चों सहित छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को तत्काल सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान पुष्कर, निवासी झूलाघाट पिथौरागढ़ के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नैनीताल से लौट रही लखनऊ नंबर की कार तेज रफ्तार में थी और अचानक चालक का नियंत्रण बिगड़ गया, जिसके चलते सामने से आ रही बागेश्वर नंबर की ऑटो कार से जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद कारों में भीषण आग लग गई। आसपास मौजूद लोगों ने जलती कारों से घायलों को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन तब तक एक व्यक्ति की जान जा चुकी थी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एसडीएम हल्द्वानी राहुल शाह और एसपी सिटी प्रकाश चंद्र भी पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण कर जांच के निर्देश दिए। पुलिस दुर्घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
हल्द्वानी में 24 घंटे के भीतर दूसरा बड़ा हादसा, युवती की मौत
इधर, हल्द्वानी के रामपुर रोड पर 24 घंटे के भीतर दूसरा भीषण सड़क हादसा हुआ है। रविवार सुबह करीब 9:45 बजे बिहार पेट्रोल पंप के समीप रोडवेज बस और स्कूटी की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में स्कूटी सवार भावना जोशी (निवासी मानपुर पश्चिम) की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि आंचल सिंह (निवासी देवलचौड़खाम) गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में इलाज जारी है।
पुलिस के मुताबिक, रोडवेज बस संख्या UK 07 PA 5115 और स्कूटी संख्या UK 04T 3323 के बीच टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर चौकी में सुरक्षित रख दिया गया है। कोतवाल राजेश यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
शनिवार देर शाम को भी हुआ था भीषण हादसा: ई-रिक्शा सवार महिलाएं और बच्ची घायल,
शनिवार देर शाम को भी हल्द्वानी में एक बड़ा हादसा सामने आया था। देवलचौड़ से पंचायतघर की ओर जा रहे ई-रिक्शा को तेज रफ्तार कार ने ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से जोरदार टक्कर मार दी थी। इस हादसे में सोनिया त्यागी, आशु त्यागी और एक मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए और हाईवे पर लंबा जाम लग गया। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल सभी घायलों का उपचार सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है।
लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए प्रशासन ने सड़क सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने कहा कि तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, दुर्घटना स्थलों पर पुलिस गश्त और निगरानी बढ़ा दी गई है।
गोरतलब है कि हल्द्वानी और आसपास के क्षेत्रों में बढ़ते सड़क हादसे गंभीर चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाना इन दुर्घटनाओं का मुख्य कारण बन रहा है। प्रशासन और नागरिकों को मिलकर सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना बेहद जरूरी हो गया है।