चोरी के गहनों के साथ ज्वेलर्स गिरफ्तार, दो आरोपी पुलिस हिरासत में

हल्द्वानी,हिंदी न्यूज़,जनपद नैनीताल की पुलिस ने हाल ही में हुई दो अलग-अलग चैन स्नैचिंग की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक शातिर अपराधी, एक हिस्ट्रीशीटर और एक ज्वैलर शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गए सोने के पेंडेंट्स और वारदात में प्रयुक्त पल्सर बाइक भी बरामद की है।

यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में की गई, जिन्होंने घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए त्वरित अनावरण के निर्देश दिए थे। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव की टीम ने यह सराहनीय सफलता प्राप्त की।

बताते चलें कि दिनांक 18 अप्रैल और 20 अप्रैल 2025 को थाना हल्द्वानी क्षेत्र अंतर्गत टीपी नगर और मंडी चौकी क्षेत्र में दो महिलाओं से चैन स्नैचिंग की घटनाएं हुई थीं। अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने चलती सड़क पर महिलाओं के गले से पेंडेंट झपट लिए और फरार हो गए। इस संबंध में 24 अप्रैल को दो अलग-अलग मुकदमे थाना हल्द्वानी में दर्ज किए गए थे।

पुलिस टीम ने हल्द्वानी से लेकर रुद्रपुर, गदरपुर, लालकुआं और पंतनगर तक के क्षेत्रों में करीब 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया। इसके साथ ही खुफिया तंत्र को सक्रिय करते हुए पूर्व के आपराधिक रिकॉर्ड रखने वाले व्यक्तियों से पूछताछ की गई।

सतत प्रयासों के बाद 27 अप्रैल को पुलिस ने टांडा बैरियर से दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की और बताया कि वे चैन स्नैचिंग के बाद लूटी गई ज्वेलरी को रामपुर के एक ज्वैलर को बेच देते थे। उसी के आधार पर ज्वैलर उमेश रस्तोगी को भी गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों  के नाम फिरोज गांधी पुत्र नंद राम, निवासी पदमपुर, थाना मिलक, जनपद रामपुर (पूर्व में चार आपराधिक मुकदमों में संलिप्त), मुन्ना उर्फ चुना पुत्र दुनी, निवासी आगापुर, ज्वालानगर, थाना सिविल लाइन, रामपुर – रामपुर का हिस्ट्रीशीटर उमेश रस्तोगी पुत्र बनवारी लाल, निवासी ज्वालानगर, संचालक केआर ज्वेलर्स, थाना सिविल लाइन, रामपुर बताया गया।

राजेश यादव यादव  प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली हल्द्वानी,उप निरीक्षक प्रेम विश्वकर्मा  चौकी प्रभारी, मंडी उप निरीक्षक गौरव जोशी कोतवाली हल्द्वानी कांस्टेबल ललित मेहरा कांस्टेबल अरुण राठौर ,कांस्टेबल अनिल टम्टा शामिल रहे।इस सफल कार्रवाई के लिए एसएसपी प्रहलाद मीणा ने टीम को 2500 रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

“जनपद नैनीताल पुलिस महिलाओं के विरुद्ध घटित किसी भी अपराध को कतई सहन नहीं करेगी। अपराधियों को हर हाल में चिन्हित कर गिरफ्तार किया जाएगा और उनके विरुद्ध सख्त विधिक कार्यवाही की जाएगी। आमजन की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button