नैनीताल:हिंदी न्यूज़ ,मालधन“नशा नहीं, इलाज दो” अभियान के तहत मालधन क्षेत्र में नशे के खिलाफ संघर्ष तेज होता जा रहा है। इसी क्रम में 3 मई, शनिवार को मालधन नंबर 6 में चक्का जाम और धरने की तैयारी को लेकर मालधन चौड़ नंबर 2 और पीपल पड़ाव में महिला एकता मंच द्वारा बैठकें आयोजित की गईं।
बैठकों में महिलाओं ने तीखा रोष जताते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार शराब माफियाओं के दबाव में काम कर रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि नई शराब की दुकानें बंद करने की घोषणा महज दिखावा साबित हो रही है, क्योंकि साहसिक कार्रवाई का अब तक कोई उदाहरण नहीं मिला है। वक्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि शराब माफिया और सरकार मिलकर जनता को लूट रहे हैं।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि “राम-रोटी” के नारे पर सत्ता में आई भाजपा सरकार अब गांव-गांव में शराब की दुकानें खोलकर युवाओं को नशे की गर्त में धकेल रही है। उन्होंने कहा कि महिला एकता मंच गांव-गांव जाकर “नशा नहीं, इलाज दो” आंदोलन को जन-जन तक पहुंचा रहा है, और 3 मई को प्रस्तावित धरने में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है।
बैठकों में महेंद्र आर्य, मुनीश कुमार, भगवती आर्य, पुष्पा कोहली, सरस्वती जोशी, विनीता टम्टा, ममता आर्य, रजनी, भोपाल राम, सीमा, क्रांति देवी, सोमवती, पुनम, राम किशोर, मुन्नी सहित कई स्थानीय लोग शामिल रहे।
वही महिलाओं ने मालधन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की दुर्दशा पर चिंता जताते हुए कहा कि वहां सर्जन, निश्चेतक, बाल रोग विशेषज्ञ, रेडियोलॉजिस्ट और पैरामेडिकल स्टाफ की भारी कमी है। वर्षों से डंप पड़ी एक्स-रे मशीन आज तक शुरू नहीं की गई है, और अल्ट्रासाउंड जैसी बुनियादी सुविधा भी उपलब्ध नहीं है। उन्होंने 24×7 इमरजेंसी सेवा शुरू करने की भी मांग की।
“नशा नहीं इलाज दो” आंदोलन को मजबूती देने के लिए 29 अप्रैल को मालधन नंबर 2 के पंचायत भवन में सुबह 11 बजे से महिला संगठनों, जन प्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की एक बड़ी बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें आगामी चक्का जाम और धरने की रणनीति तय की जाएगी।
बैठक में विनीता टम्टा, पुष्पा, देवी आर्य, सरस्वती जोशी, कौशल्या चुनियाल, गंगा, सलोनी, नीतू, भावना, लक्ष्मी, रजनी आदि महिलाएं शामिल रहीं। महिला एकता मंच ने क्षेत्रवासियों से आंदोलन में सक्रिय भागीदारी की अपील की है।