श्रम दिवस पर समाजवादी लोक मंच ने फहराया लाल झंडा, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

रामनगर, हिंदी न्यूज़ ,अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर समाजवादी लोक मंच द्वारा परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी अपने कार्यालय में लाल झंडा फहराकर शिकागो आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 8 बजे मंच कार्यालय में हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में मजदूर, समाजसेवी और आमजन शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत वन निगम से सेवानिवृत्त गिरीश चंद्र द्वारा ध्वजारोहण से हुई। इसके पश्चात उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए मजदूर आंदोलन के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि लगभग 140 वर्ष पूर्व मजदूरों ने 8 घंटे कार्य दिवस की मांग को लेकर अपने प्राणों की आहुति दी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान केंद्र सरकार मजदूर विरोधी नीतियों के तहत नए लेबर कोड लागू कर उस ऐतिहासिक उपलब्धि को छीनने का प्रयास कर रही है, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए।

सभा में समाजवादी लोक मंच के संयोजक मुनीष कुमार ने कहा कि देश की संसद आज पूंजीपतियों और बहुराष्ट्रीय कंपनियों के कब्जे में है। जब तक मजदूर, किसान और मेहनतकश वर्ग के प्रतिनिधि संसद में बहुमत के साथ नहीं पहुंचते, तब तक देश की गरीब जनता के हालात नहीं बदल सकते। उन्होंने कहा कि समाजवाद ही एकमात्र रास्ता है जो मजदूरों, किसानों और आम जनता को सम्मानजनक जीवन और सच्ची बराबरी की गारंटी दे सकता है।

मुनीष कुमार ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जो सरकार जनता से 15 लाख रुपए और हर साल 2 करोड़ नौकरियों का वादा कर सत्ता में आई थी, वह अब हिंदू-मुस्लिम के नाम पर देश को आपस में बांट रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार कश्मीर मुद्दे का शांतिपूर्ण समाधान करने की बजाय युद्ध का माहौल बना रही है, जिससे सबसे अधिक नुकसान भारत और पाकिस्तान के मजदूर और आम जनता को होगा।

सभा को संबोधित करते हुए उपपा नेता प्रभात ध्यानी, इंकलाबी मजदूर केंद्र के चंद्र वल्लभ और कैसर राना ने भी मजदूरों के अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने की अपील की। संचालन ललित उप्रेती ने किया।

कार्यक्रम में ललिता रावत, साहिस्ता, मुकेश जोशी, सुरेश लाल, लालता प्रसाद, जमन राम, राजेन्द्र, दिगम्बर, प्रेम राम सहित बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लेकर मजदूर एकता और समाजवादी विचारधारा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button