हल्द्वानी, हिंदी न्यूज़ ,नैनीताल पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अलग-अलग मामलों में बड़ी सफलता हासिल की गई है।
पहले मामले में कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे गगनदीप सिंह उर्फ अंडा पुत्र स्व. श्री परमजीत सिंह, निवासी एमबीपीजी कॉलेज के पास,हल्द्वानी को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के खिलाफ न्यायालय में गैर जमानती वारंट जारी किया गया था, आरोपी को वर्कशॉप लाइन हल्द्वानी से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।
गिरफ्तारी टीम में उप निरीक्षक अनिल कुमार, चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव,आरक्षी नापु मुकेश सिंह शामिल रहे।
दूसरे मामले में थाना बनभूलपुरा पुलिस ने अवैध गैस रिफिलिंग के कारोबार में लिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर क्षेत्र में चल रही अवैध गैस रिफिलिंग के खिलाफ अभियान चलाया गया।
उप निरीक्षक मनोज यादव द्वारा की गई छापेमारी में जमशेद पुत्र मजीद, निवासी लाइन नंबर 7, बिलाली मस्जिद के पास, को अवैध गैस रिफिलिंग करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। मौके से 6 सिलेंडर, रिफिलिंग मोटर, वेट मशीन एवं अन्य उपकरण जब्त किए गए।
वहीं एक अन्य कार्रवाई में उप निरीक्षक जगवीर सिंह ने आमिर उर्फ शाहरुख पुत्र मो. रशीद, निवासी लाइन नंबर 6, थाना बनभूलपुरा को टेम्पो (UK04 TA 9164) में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करते हुए पकड़ा। मौके से सिलेंडर, इलेक्ट्रिक कांटा और रिफिलिंग मोटर बरामद की गई। पूर्ति विभाग को मौके पर बुलाकर आगे की कार्रवाई की