नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, लालकुआं पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने नशे के सौदागरों को किया गिरफ्तार,

रिपोर्ट, मतलुब अहमद

हल्द्वानी,नैनीताल पुलिस नशे के खिलाफ अपने अभियान में लगातार बड़ी सफलताएं हासिल कर रही है। “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के तहत एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के कुशल निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत लालकुआं पुलिस और जनपद SOG की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता पाई है।

लालकुआं थाना क्षेत्र के सुभाष नगर बैरियर पर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चार नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 52 ग्राम स्मैक और 60 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए। बरामद स्मैक की कीमत करीब 15 लाख 60 हजार रुपए आंकी गई है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम तसलीम रजा वनभूलपुरा, नैनीताल40 नशीले इंजेक्शन शाहरूख वनभूलपुरा, नैनीताल,20 नशीले इंजेक्शन,मौ. शौएब बहेड़ी, बरेली 24 ग्राम स्मैक। मौ. रिजवान उर्फ मंत्री वनभूलपुरा, नैनीताल 28 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किए गए।

अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी रहा है।गिरफ्तार अभियुक्तों में से तीन पहले भी NDPS एक्ट के तहत जेल जा चुके हैं। इनके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।

अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने यह नशीला सामान बहेड़ी (बरेली) के चच्चा और शमीम नामक व्यक्तियों से खरीदा है। पुलिस अब इन तस्करों के श्रोत तक पहुंचने और उनकी गिरफ्तारी की दिशा में काम कर रही है।

इस कार्रवाई को सफल बनाने में लालकुआं थाना और SOG की संयुक्त टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। टीम में शामिल अधिकारी उ.नि. हरेन्द्र सिंह (लालकुआं)SOG प्रभारी संजीत राठौर हेड कानि. ललित कुमार (SOG)कानि. आनंद पुरी लालकुआं कानि. जय कुवंर राणा लालकुआं कानि. कमल बिष्ट लालकुआं ,कानि. संतोष बिष्ट शामिल रहे।

एसएसपी नैनीताल ने सभी पुलिसकर्मियों को नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि यह अभियान देवभूमि को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button